INDvsBAN 2nd Test: Virat Kohli breaks MS Dhoni's record with pink ball test victory Virat Kohli on Sunday became the first Indian skipper to win seven successive Test matches He achieved the feat as India defeated Bangladesh by an innings and 46 runs on day three of the Day-Night Test at Eden Gardens With the win in the second Test Kohli surpassed MS Dhoni to record the most number of successive Test wins Under Dhoni India had registered sixth successive victories in the longest format of the game in 2013 The pink-ball Test victory also helped in creating another record for India as they became the first side ever to win four consecutive Tests by a margin of an innings
ईडन गार्डन्स पर हो रहे इस मैच के तीसरे दिन भारत ने महज 47 मिनट के अंदर बांग्लादेश को ऑल आउट कर पारी और 46 रनों से हराया..इसके साथ ही भारत ने 2 मैचों की सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया..बता दे भारतीय टीम की इस जीत के साथ कोहली ने बतौर कप्तान एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया...इस जीत के साथ कोहली ने टेस्ट मैचों में अपनी 33वीं जीत हासिल की और भारत के लिये लगातार 7वीं टेस्ट जीत हासिल की है..बता दे पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में लगातार 6 टेस्ट मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया था.. भारतीय टीम ने 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 और वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैच जीते थे
#INDvsBAN #ViratKohli #MSDhoni